
रूपेश श्रीवास्तव। लौह पुरुष व देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर फैजाबाद में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। शहर में सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने गांधी पार्क से लेकर चौक तक दौड़ लगाई तो वही गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक खब्बू तिवारी व अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में लोगों ने दौड़ लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। जयंती के मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में भी जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गोष्ठी आयोजित कर उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मौके पर पुलिस के जवानों ने भी रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर दौड़ लगाई।