11/6/2021 , बिजली विभाग , मुख्य अभियंता कार्यालय का मीटिंग हाल , आर डी सी , राज नगर , गाज़ियाबाद – आज यहाँ आर डब्लू ऐ फेडरेशन और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाज़ियाबाद के एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री पंकज से बैठक की | बैठक में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए दोनों फेडरेशन के चैयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की किसी के यहाँ भी बिजली का कनेक्सन जोड़ने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी थोड़ी देर के लिए अपनी मर्जी से शट डाउन ले लेते है | यही कारण है की प्रतिदिन 10 – 10 बार थोड़ी थोड़ी देर के लिए सप्लाई चली जाती है | मुख्य अभियन्ता श्री पंकज ने कर्नल त्यागी के सुझाव को तुरंत माना और कहा की एक दिन में एक समय नियुक्त किया जायेगा जब कनेक्शन जोड़ने के लिए शट डाउन लिया जा सकेगा |
विजय नगर , आर डब्लू ऐ फेडरेशन के अध्यक्ष डा आर के आर्या ने कहा की बिजली आपूर्ति के एस एम एस आर डब्लू ऐ पदाधिकारियों के पास आने चाहिए | इसे तुरंत मान लिया गया
राजनगर एक्सटेंशन फेडरेशन के अध्यक्ष श्री राज कुमार त्यागी ने सिंगल पॉइंट कनेक्शन , बिजली बिल में रख रखाव चार्जिस का शामिल होना और सवीकृत लोड की पुनरजाँच के मुद्दे उठाये जिन्हें मुख्य अभियंता ने पूरी तरह में सेद्धान्तिक अनुमति प्रदान की | उन्होंने कहा की बिजली मीटर रीडिंग में रख रखाव चार्जिस को शामिल किया जाना चाहिए |
झुग्गी झोपडी कलोनी के ओम प्रकाश गौतम ने बिजली कनेक्शन की मांग उठाई जिस पर साहनुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया गया |गगन एंक्लेव ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने का प्रस्ताव रखा जिसके लिए टर्मस एंड कंडीसन बताये गये
इंदिरापुरम से श्री अनुज त्यागी ने कहा की बहुत लोग आज भी आक्सीजन कंसनट्रेटर का इस्तेमाल कर रहे है | यह मशीन बिजली से चलती है | अगर अधिक देर बिजली सप्लाई रूकती है तो मरीज की मोत भी हो सकती है | मुख्य अभियंता ने इस और विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया |मुख्य अभियंता ने कहा की जहाँ भी कोई फोल्ट होगा उसका , दिन हो या रात , तुरंत उपचार करने के लिए 24X7 नाम से ठेका छोड़ा गया है |इस दौरान श्री नेम पाल सिंह , डा मधु सिंह , यतेन्द्र नागर , श्री सुबोध त्यागी सहित गाज़ियाबाद के सभी जोन्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे |