तृप्ति रावत/ आए दिन नेटफ्लिक्स पर प्रसारित शो ‘सेक्रेड गेम्स’ कई वजहों से सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिनों पहले केस दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।
वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, “RSS और BJP को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगनी चाहिए और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह आजादी हमारा फंडामेंटल राइट है। मेरे पिता देश की सेवा के लिए जिए और मरे, एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार इसे बदल नहीं सकते।
BJP/RSS believe the freedom of expression must be policed & controlled. I believe this freedom is a fundamental democratic right.
My father lived and died in the service of India. The views of a character on a fictional web series can never change that.#SacredGames
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2018
राहुल के इस ट्वीट को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कोट रीट्वीट किया और लिखा, ‘thats a yay…” अनुराग के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, “ये वाकई सराहनीय बात है कि राहुल गांधी जैसे मुख्य धारा के राजनेता इतना साफ बोल रहे हैं और अभिव्यक्ति की आजादी व सेंसरशिप पर इतनी प्रगतिशील बातें कर रहे है।
That’s a yay … https://t.co/umv05MLJXc
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 14, 2018
बता दें कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में एक एपिसोड में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्स के उस एपिसोड पर आपत्ति जताई थी, जिसमें राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा ‘फट्टू’ बताया गया है। इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्तिजनक शब्द से अनुवादित किया गया है।
It is impressive that a mainstream politician like @RahulGandhi is taking this clear & progressive stand on freedom of expression & censorship. Also it’s gracious & mature that he is able to set aside the personal for the larger goal of democratic rights. #CreditWhereDue ???????????????? https://t.co/cfEU0S2KaS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 14, 2018
37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी। दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें सैक्रेड गेम्स के कुछ सीन को आपत्तिजनक बताया गया है।
सैक्रेड गेम्स में नवाज का हिस्सा निर्देशित करने वाले अनुराग ने कहा था, ”ये वेब सीरीज किसी राजनेता को टारगेट करने के लिए नहीं बनाई गई है। ये सिर्फ हमारा नजरिया है जो उन दिनों हुए घटनाक्रम को दर्शाता है, चाहे वो पॉलिटिकल हो या धार्मिक। अगर किसी को इससे आपत्ति है तो ये उनकी दिक्कत है।”