शाहजहांपुर 25 नवंबर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर कस्वे की निवासी साध्वी के कथित अग्निकांड प्रकरण में परिजनों की तहरीर से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इसमें कहा गया है कि साध्वी के दबंगों ने कपड़े फाड़ दिए तथा कथित रूप से मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी है। गंभीर हालत में साध्वी का बरेली में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर आज आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है l पुलिस में दर्ज कराए गई रिपोर्ट के हवाले से पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने आज बताया कि तिलहर कस्बे में ही रहने वाली साध्वी कोयल गिरी उर्फ सीमा वर्मा शुक्रवार रात 8:00 बजे लखनऊ से वापस अपने घर तिलहर आ रही थी कि तभी उनकी मकान के पास गली में खड़े आरोपियों ने उन पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें पकड़ लिया l उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने साध्वी के कपड़े फाड़ दिए और जब वह छूटकर घर भागी तो उनके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया तथा घर में घुस कर उन्हें आग लगा दी l
गंभीर हालत में जली हुई साध्वी को परिजन बरेली ले गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है l उन्होंने बताया कि साध्वी कोयल गिरी उर्फ सीमा वर्मा पर कई मुकदमे दर्ज है, जिनमें एक मुकदमा ठगी का भी दर्ज है।त्रिपाठी ने बताया कि वही अस्पताल से ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें साध्वी कोयल गिरी ने कहा है कि हमारी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है तथा हम पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए हैं। जिसके चलते वह डीएम एसपी से मिली परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके बाद उन्होंने खुद को आग लगा ली है। घटना वाले दिन पुलिस को साध्वी के घर पर कोई भी नहीं मिला था।
आईजी रेंज बरेली डीके ठाकुर ने आज मोबाइल पर बताया कि घटना संज्ञान में आई तो उनके निर्देश पर साध्वी की मां की ओर से शनिवार रात तिलहर के ही व्यवसाई पंकज गुप्ता, सुशील बाबू गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं अनुराग गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है l