साक्षी धौनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी है। एमएस धौनी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। और उनके घर पर अलग से पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बावजूद भी उनकी पत्नी आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल लेना चाहती हैं और उन्होंने इसके लिए आवेदन दिया है। आवेदन पर जिला पुलिस ने Positive comments के साथ Deputy Commissioner के पास निर्णय के लिए भेज दिया है।
आर्म्स लाइसेंस को लेकर दिए आवेदन में साक्षी धौनी ने कहा है कि वह ज्यादातर समय घर में अकेले रहती हैं। निजी काम से अकेले इधर-उधर जाना पड़ता है। लिहाज़ा शीघ्र हथियार खरीदने का लाइसेंस दिया जाए।उन्होंने ने प्वाइंट 32 बोर पिस्टल के लिए आवेदन दिया है।
महेंद्र सिंह धौनी को रांची में आर्म्स का लाइसेंस नौ साल पहले मिला था और इसके बाद ही उन्होंने पिस्टल खरीदी थी। वर्ष 2008 में उनसे एक अज्ञात अपराधी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। थाना में मामला दर्ज होने के बाद उन्हें पिस्टल का लाइसेंस भी मिल गया था। पुलिस जांच के बाद साक्षी धौनी की फाइल अब उपायुक्त के पास है। ताकि उन्हें जल्द से जल्द आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिया जाए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार साक्षी धौनी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें लाइसेंस देने की सिफारिस की गई है। फाइल पर तेज रफ्तार से काम हुआ है और थाना स्तर के पदाधिकारी से लेकर डीएसपी, सिटी एसपी, एसएसपी स्तर तक पर जांच पूरी कर ली गई है। साक्षी ने आर्म्स लाइसेंस के लिए यह आवेदन फरवरी माह में दिया था। अब जिला प्रशासन से जांच पूरी होने के बाद साक्षी धौनी को आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
एमएस धौनी फिलहाल शहर से दूर रातू के दलादली स्थित फॉर्महाउस में रहते हैं। यहां उनकी सुरक्षा के लिए सात जवान तैनात हैं। उनकी पत्नी अगर कहीं आती जाती हैं तो पुलिस को जानकारी दी जाती है और तत्काल सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है।
ज़ेबा ख़ान