सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ आज रिलीज हुई, जानें कैसी है ये फिल्म

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ आज रिलीज हो गया हैं. काफी लंबे समय से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे थे. अब आज फिल्म के रिलीज होने पर मीडिया यूजर्स तरह- तरह के कमेंट्स ट्विटर पर दे रहे है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

फ‍िल्‍म अंतिम को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया हैं. सलमान खान के साथ पहली बार उनके जीजा आयुष शर्मा काम कर रहे हैं. इस फिल्म से महिमा मकवाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में सलमान पुलिस वाले बने हैं और आयुष गैंगस्टर का रोल निभाते नजर आएंगे. ट्विटर पर मीडिया यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

ट्विट पर फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर कर यूजर ने लिखा, टॉप क्लास. एक यूजर ने लिखा, थैंक यू भाई 2 साल बाद आपने एक सुपरहिट मूवी दी. एक अन्य यूजर ने लिखा, सरदार के रूप में उनका प्रदर्शन वर्षों तक याद रखा जाएगा. मूवी मास और क्लास का शानदार और परफेक्ट मिश्रण है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, पैसा वसूल।

सलमान खान की फिल्म अंतिम देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हो रही है. वहीं, बीते दिन जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की फिल्म सत्यमेव जयते 2 कल ही रिलीज हो गई. फिल्म मेकर्स ने जॉन की फिल्म को एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया, ताकि सलमान की मूवी के साथ ये टक्कर ना ख सकें. जॉन की फिल्म में एक दिन में 3 करोड़ की कमाई की है।

बात करें फिल्म अंतिम की ट्रे़ड पंडितों की मानें तो पहले दिन फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती हैं. सलमान के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. ट्रे़ड पंडितों के अनुसार, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 13-15 करोड़ तक की ओपनिंग दे सकती है।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!