सानिया मिर्जा बेबी बंप के साथ इंस्टाग्राम पर आई नजर, देखिए वीडियो

तृप्ति रावत/ सानिया मिर्जा इन दिनों बेबी बम्प के साथ टेनिस कोर्ट पर नजर आई हैं। सानिया मिर्जा ने खुद  अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे बेहद ही खुशी के साथ टेनिस कोर्ट पर शॉट्स लगाते हुए नजर आ रही हैं। टेनिस प्रैक्टिस के वक्त सानिया अपने दमदार हाथों से बिना दौड़े शॉट्स लगाती रहीं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनके इस मोटिवेशनल स्टेप के लिए खूब वाहवाही भी की।

सानिया ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने कहा था ना… मुझे इससे दूर नहीं रखा जा सकता.. ‘ सानिया के इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा, ‘धन्य हो.. सुपर से ऊपर, भगवान आपको खुश रखे।’ तो वहीं एक प्रशंसक ने कमेंट किया, ‘मुझे नहीं लगता कि अब भी कोई आपको हरा सकता है।’ फिलहाल इस वीडियो को देख कोई भी खुश हो जाएगा। पहले घुटने की चोट और उसके बाद गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रह रहीं भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि वह 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में वापसी की उम्मीद रखती हैं।

सानिया मिर्जा ने अपनी छोटी बहन अनम मिर्जा के साथ टेनिस खेल रही हैं। अनम ने भी सानिया के साथ टेनिस खेलने के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अनम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “जल्द ही मां बनने जा रही (सानिया) से कुछ गेंदों को हिट करवा रही हूं…” वीडियो में खेलती दोनों बहनों के साथ उनके पिता इमरान मिर्जा भी कोने में खड़े दिखाई दे रहे हैं। अनम ने यह भी लिखा है कि उनके पिता नहीं मानते कि अनम भी सानिया की तरह टेनिस के कोर्ट में उतरने लायक काबिलियत रखती हैं।

हालांकि इससे पहले सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट में अपना एक फोटोशूट भी करवाया और इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर भी की। इस तस्वीर में सानिया किसी राजकुमारी जैसी खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें कि सानिया मिर्जा प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में है। पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया इस समय गर्भवती हैं। दोनों ने अपने बच्चे को मिर्जा-मलिक सरनेम देने का फैसला किया है।

 

 

News Reporter
error: Content is protected !!