पीपीगंज। भरोहिया विकास खण्ड के बान ग्रामसभा निवासी संजय कुमार पांडेय पुत्र हरिराम पांडेय(नायब तहसीलदार,बरहज,देवरिया) काचयन इस बार यूपीपीसीएस की परीक्षा में डीपीआरओ पद पर चयन होने से परिजनों एवं शुभचिंतको में खुशी की लहर है ।
संजय पांडेय ने यह सफलता दूसरी बार मे प्राप्त कियाइसके पूर्व वह पहली बार पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार पद पर देवरीया में कार्यरत है।वैकल्पिक विषय समाज कार्य एवं प्रबंध थे।
बान ग्रामसभा के निवासी हरिराम पांडेय के दो पुत्र है बड़े पुत्र सन्तोष पांडेय एक आईटी कंपनी में अधिकारी है जबकि संजय पांडेय अब डीपीआरओ बने है।
संजय पांडेय ने बापू इंटर कालेज से वर्ष2009 में हाईस्कूल एवं 2011 में इंटर की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2014 में बीकॉम एवं 2016 में एम काम किया साथ ही नेट जेआरएफ उत्तीर्ण कर बनारस हिंदू विश्विद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर 1अगस्त 2016 से 3 अक्टूबर 2017 तक कार्यरत रहे और इलाहाबाद विश्विद्यालय से पीएचडी भी किया।इसी दौरान इनका चयन उत्तराखंड के गवर्नमेंट कालेज में सहायक प्रोफेसर पद पर चयन हो गया।और फिर इन्होंने पहली बार मे यूपीपीसीएस के माध्यम से गत वर्ष नायब तहसीलदार पद प्राप्त कर तैयारी में लगे रहे,और इस वर्ष जारी यूपीपीसीएस की परिणाम आने पर डीपीआरओ पद पर चयनित हुए।
संजय पांडेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि युवा पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले इसके साथ ही आवश्यक विषय वस्तुओं को लगातार लिखते हुए उन्हें कंठस्थ करे सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
संजय पांडेय के चयन परसत्य प्रकाश त्रिपाठी ग्राम प्रधान सुरेंद्र पांडेय,विवेक पांडेय,शिवकुमार पांडेय,विनोद पांडेय,नन्हे पांडेय,बापू इंटर कालेज के प्राचार्य संजय सिंह,प्रबन्धक कमाल जावेद,पवन पांडेय,अभिनव चंद्रा,मदन मोहन गौड़, महेन्द्र चौधरी ,ओमप्रकाश शुक्ला,राखुखोर के ग्राम प्रधान राजेश पांडेय,चौक माफी के प्रधान बबलू पांडेय,कोल्हुआ ग्राम प्रधान अवधेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह,पंकज तिवारी,बढ़या चौक के ग्राम प्रधान मृत्युंजय सिंह ने बधाई देते हुए श्री पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है