भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी आज संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए सोनिया विहार पहुँचे इस बावत सोनिया विहार एवं श्रीराम कॉलोनी मंडल की ओर से आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन सोनिया विहार के B ब्लॉक पहला पुस्ता स्थित रघुवर पैलेस में किया गया.उपस्थित क्षेत्र निवासियों ने पीने के पानी पानी निकासी परिवहन पुस्ता रोड को चौड़ीकरण पार्कों का विकास और ओपन एयर जिम लगाने जैसी समस्याएँ सांसद के समक्ष रखी और श्री मनोज तिवारी ने उनके शीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आज़ादी के बाद देश पर कई सत्ताशीन राजनैतिक पार्टियों ने शासन किया लेकिन भाजपा ने हमेशा ऐसी शासन पध्दति की हिमायत की जिसमें सबको साथ लेकर सबके विकास की व्यवस्था हो क्योंकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जन जन के उत्थान के लिए अंत्योदय का सपना देखा था जिसके मूल आधार पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के सभी सांसद जनता की सेवा मे तत्पर है।
मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र मे मोदी सरकार की हर योजना मे समाज के हर वर्ग के हित को समाहित किया गया है लेकिन वर्षो से विगडी व्यवस्था को सुधारने के लिए ईमानदार प्रयास की ज़रूरी है मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्टार्टअप इंडिया,मुद्रालोन योजना ,उज्वला योजना किसानों के लिए फ़सल बीमा योजना जैसी कई योजनाओं को जनहित मे समर्पित कर सतत प्रयास किया जिससे देश का दुनिया मे सम्मान बढ़ा आज आपके सांसद के रूप आपके द्वार पर पूर्ण सेवा भाव से उस संकल्प को दोहराने आया हूँ की आपकी हर समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्पित हूँ जो हमारे अधिकार क्षेत्र मे होंगी उनका समाधान और जो उससे बाहर होगी उनके समाधान के लिए संघर्ष करूँगा. उन्होंने 2019 मे श्री नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुँचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय महावर पार्षद सुषमा मिश्रा मीडिया विभाग के सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी ज़िलामंत्री ब्रजेश सिह मंडल विक्रम सिह अध्यक्ष डा जे के शर्मा सांसद प्रतिनिधि राजपाल शर्मा भाजपा नेता घनश्याम शुक्ला वेद प्रकाश आर्य सोनू पंडित जयदत्त शर्मा ओमपाल तोमर त्रिलोचन प्रधान लक्षमन पांडेय मंडल के कई पदाधिकारी एवं के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मथुरा प्रसाद जोशी ने किया।