अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा चारों तरफ से घिरती नजर आ रही है। राम मंदिर निर्माण पर भाजपा नेताओं के बयान से अयोध्या के संत महंत नाराज हो गए हैं।संतों महंतों का कहना है कि भाजपा राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है तो इनके नेताओं का इस तरह के बयान क्यों आ रहे हैं।राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भाजपा का जन्म ही राम और राम मंदिर के लिए हुआ है चाहे उनके एजेंडे में हो या ना हो।भाजपा का यह कर्तव्य है कि वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराए। राम के नाम पर ही भाजपा सत्ता में आई है।
वहीं दूसरी तरफ रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर पर बयान देने वाले नेताओं को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर भाजपा पहले ही कह चुकी है कि उसके एजेंडे में है तो इनके नेता इस तरह का अनर्गल बयान क्यों दे रहे हैं।अगर भाजपा अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवाती है तो 2019 के चुनाव में कठिनाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई बार कह चुके हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा तो फिर इनके नेता अनर्गल बयान क्यों दे रहे हैं। दरअसल फैज़ाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का बयान आया है कि भाजपा ने यह कभी नहीं कहा कि वह राम मंदिर का निर्माण करवाएगी। राम मंदिर का निर्माण तो जनता व संत महंत करवाएंगे। शिव प्रताप शुक्ला ने कहा था कि राम मंदिर कभी भाजपा का चुनावी एजेंडा नहीं रहा हाँ आस्था का विषय जरूर है।दोनों नेताओं के इस बयान पर अयोध्या के संतों महंतों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।