गहमर गाजीपुर एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर में गोपाल राम गहमरी स्मृति मे आयोजित सम्मान 21,22 दिसम्बर को दो दिवसीय समारोह में पर्यावरणविद सन्तोष कुमार बाजपेयी को पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गये कार्यो के लिए बचऊ बाबा पर्यावरण रक्षा सम्मान राजकीय इन्टर कालेज में माँ कामाख्या डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या डा0 बीना सिंह गहमर इन्टर कालेज के अध्यक्ष मृत्युन्जय सिंह ने
गहमर गाजीपुर में प्रदान किया गया । समय में श्री बाजपेयी नैनी आई टी आई प्रयागराज में सहायक बिधि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जीवन बचाओ आंदोलन के माध्यम से 5 जल, जमीन, जंगल, जलवायु, जनसंख्या के साथ देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में संस्कार स्मृति वाटिका के लिए प्रयासरत हैं। अपनी शादी 30 जून 2001 से परिणय पौध की शुरुआत की आज इस परिणय पौध आम के पौध को वर कन्या अपनी शादी में लगाना चाहते है।
सन्तोष कुमार बाजपेयी पर्यावरण संवर्द्धन के क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से समर्पित हैं। इनके द्बारा पर्यावरण के लिए कार्य देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहें हैं। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2002 का इन्द्रा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।