दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार की शाम हुए आईटी ब्लास्ट के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी सिक्योरिटी को अलर्ट करते हुए अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. महाकुंभ को देखते हुए हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है.
इस ब्लास्ट के बाद अयोध्या और प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या पर खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिले के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें. इसके साथ ही सीएम योगी ने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए. एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक, पुलिसबल चेकिंग कर रहे हैं, क्योंकि यहां महाकुंभ का आयोजन भी होना है.
इससे पहले मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. मुंबई पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है. इसके अलावा सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.