रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी
उत्तर प्रदेश पुलिस के यातायात निदेशालय द्वारा जिले के लगभग 150 सिपाहियों का यातायात विभाग के लिए चयन किया गया है। इन सभी सिपाहियों का प्रशिक्षण पुलिस लाइन में शुरू कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि चयनित सिपाहियों के 2 बैच लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पहले बैच के 75 सिपाहियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का पूरा खाका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं तैयार किया गया है।
वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी इन सिपाहियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि जिले की यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त किया जा सके।