बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज गोरखपुर में “जम्मू कश्मीर का बदलता सुरक्षा परिदृश्य एवं भारत पाकिस्तान संबंध” विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो श्रीनिवास त्रिपाठी, प्रोफेसर, रक्षा अध्ययन विभाग, दिन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने समापन भाषण देते हुए कहा कि 370 एवं 35a में बदलाव कश्मीर के लिये मिल का पत्थर साबित होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर को भारत में शामिल करके ही भारत की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है।मुख्य वक्ता डॉ विनोद मोहन मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, रक्षा अध्ययन विभाग, डीएवी कॉलेज कानपुर ने कहा कि 370 व 35a में बदलाव से कश्मीर में शांति व्यवस्था स्थापित हो हो रही है।
विशिष्ट अतिथि आशीष शुक्ला प्रतिनिधि आई सी डब्ल्यू ए ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवाद के संदर्भ में विचारधारा के कारण वैश्विक मंच पर असफल साबित हो रहा है । डॉ करुणेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नित्यानंद ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। डॉ श्रीराम यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया इसके पूर्व दो तकनीकी सत्र चले जिसमें प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ अतुल अतुल चंद ने किया व द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ बलराम सिंह ने किया वही इस सत्र में सहअध्यक्षता डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने किया। तकनीकी सत्र में कई शोध पत्र प्रस्तुत किए गए । तकनीकी सत्र का धन्यवाद ज्ञापन सूरज प्रकाश मिश्रा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक सूरज प्रकाश मिश्रा, डॉ राकेश प्रताप सिंह, रवि शंकर पाण्डेय,अमित कुमार तिवारी, डॉ संजीत कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार प्रसाद, डॉ नम्रता प्रसाद, डॉ दीपमाला यादव महाविद्यालय के कर्मचारी गण छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहें।यह जानकारी मीडिया प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने दिया।