रूपेश श्रीवास्तव फैजाबाद/ फैजाबाद में सपा की महिला प्रदेश सचिव प्रियंका सेन ने सपा नेता पूर्व विधायक आनंद सेन व उनकी पत्नी इंदु सेन से खतरा बताते हुए एसएसपी फैजाबाद को लिखित शिकायत किया है . प्रियंका सेन का आरोप है की आनंदसेन व् इंदु सेन उनकी सामाजिक छवि को ख़राब कर रही है . यह लोग मिलकर अपने नौकर के माध्यम से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करवा रहे है . जिसके विरोध करने के बाद से उनको इन दोनों से खतरा है . आपको बताते प्रियंका सेन व आनंद सेन दोनों रिश्ते में सगे देवर व भाभी है . प्रियंका सेन इस समय जिला पंचायत सदस्य है और इनके पति आईपीएस अधिकारी है . यह दोनों लोग दिवंगत हो चुके कद्दावर यादव नेता मित्रसेन बहु और बेटे है . यह समाजवादी पार्टी में फैजाबाद से लोक सभा के प्रबल दावेदार भी है .
फैजाबाद में सपा व बसपा से सांसद और सपा से मिल्कीपुर व बीकापुर विधानसभा से कई बार विधायक रहे गिवंगत कद्दावर नेता मित्रसेन यादव की बड़ी बहु पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर व वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य प्रियंका सेन यादव ने अपने देवर बाहुबली नेता आनंदसेन यादव पर गंभीर आरोप लगाये है . प्रियंका सेन ने पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव व उनकी पत्नी इंदु सेन यादव से खतरा बताते हुए एसएसपी फैजाबाद को शिकायती पत्र लिखा है . इस पत्र में आरोप है की आनंदसेन व इन्दुसेन अपने नौकर शिव लाल यादव के माध्यम से ग्राम भिटारी में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके निर्माण करा रहे है . जिसका इन्होने विरोध किया तो आनंदसेन व इंदु सेन ने नौकर के माध्यम से फेसबुक पर अनर्गल बाते पोस्ट किया जिससे उनकी सामाजिक छवि ख़राब हो रही है .प्रियंका सेन के पत्र द्वारा आरोपित आनंदसेन यादव बसपा सरकार में विधि की छात्रा दलित युवती शशि हत्या कांड में आरोपित रहे है . जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया है . यादव नेता मित्रसेन यादव की म्रत्यु के बाद परिवार का झगडा पुलिस तक पहली बार गया है . देवर आनंदसेन यादव वा भाभी प्रियंका सेन यादव दोनों समाजवादी पार्टी से फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार है .जिला पंचायत सदस्य प्रियंका सेन के पति प्रदेश में आईपीएस अधिकारी है .
वहीं इस मसले पर पक्ष लेने के लिए आरोपित आनंदसेन यादव से बात की गई तो वह इस मसले पर कैमरे के सामने प्रतिक्रिया देने से भाग रहे है । उधर फैजाबाद के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शिकायती पत्र पर सीओ बीकापुर अरविन्द को जाँच सौपी है . सीओ बीकापुर मौके पर मसले और आरोप की जाँच कर रहे है .