श्रीनगर ।पहले यूपीएससी एक्जाम टाॅप करके और 10 साल सेवा देने के बाद नौकरी से रिजाइन करने के बाद चर्चा में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शाह फैसल ने अब राजनीति में उतर रहे हैं। कई बार सवालों के जवाब में राजनीति में आने को ना कहने वाले शाह फैसल ने अंत में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। पार्टी के नाम की जानकारी खुद शाह फैसल ने एक ट्वीट करके दी। पार्टी का नाम ‘जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट’ रखा गया है। फैसल ने श्रीनगर के राजबाग इलाके में स्थित गिंदुन पार्क के फुटबॉल ग्राउंड में पार्टी लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया है। गौरतलब है कि नौकरी से इस्तीफा देने के बाद शाह फैसल ने ऐलान किया था कि वह राजनीति में उतर सकते हैं लेकिन कभी पुख्ता रुप से राजनीति में आने की बात को स्वीकार नही किया था। इससे पहले उनके किसी पार्टी को ज्वाइन करने के कयास लगा रहे थे। फिलहाल अब यह स्पष्ट हो गया है कि शाह फैसल किसी पार्टी में शामिल होने की बजाय अपनी पार्टी बनाकर राजनीति करेंगे।
Inviting you all to launching ceremony of J&K Peoples’ Movement.
Venue: Football ground Gindun Park near Police Station Rajbagh.#abhawabadlegi pic.twitter.com/7etMt3Psnn— Shah Faesal (@shahfaesal) March 16, 2019
आईएएस छोड़ने के बाद से ही शाह फैसल जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह लोगों से और खासकर युवाओं से संवाद कर रहे थे। शाह फैसल ने लोगों से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति की समर्थन करने की भी अपील की थी। अपनी इस मुहिम के लिए उन्होंने एक क्राउडफंडिंग अभियान भी शुरू किया था। कहा जा रहा है कि कई युवाओं को साथ लेकर शाह फैसल अपनी पार्टी शुरू कर सकते हैं। शाह फैसल ने केंद्र सरकार पर आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को तबाह करने का भी आरोप लगाया था। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी महीने में शाह फैसल ने कश्मीर में मुस्लिमों की ‘हत्या’ के विरोध में आईएएस से इस्तीफा दे दिया था।