तृप्ति रावत/ भारत के मशहूर गायक शंकर महादेवन को कौन नही जानता। इन्होंने कई सुपरहिट गाने फिल्मों में गाएं है। इनका स्टेज परफोर्मेंस देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। हालांकि इन दिनों शंकर महादेवन का गाया हुआ गाना एक मजदूर गा रहा है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये गाना फिल्म विश्वरुपम का है। केरल के रहने वाले राकेश उन्नी सुरीला गाना गा रहे हैं। जिसे देख शंकर महादेवन खुद इम्प्रेस हो गए और उन्होंने ट्वीट कर मिलने की इच्छा जताई।
शंकर महादेवन ने इस गाने को ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा ”यह आदमी कौन है ? इसे कहते हैं मेहनत का फल मिलना। जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ। यहां इतने टेलेंटेड और कला के धनी लोग पैदा होते हैं।”
This is called fruit of labour!
When we hear this, it just makes me feel so so proud of our country that produces so much talent and is so rich in culture. Who is this guy???
How can I trace him?
Need help & would like to work with him. pic.twitter.com/SWqGQkmChb— Shankar Mahadevan (@Shankar_Live) June 30, 2018
शंकर महादेवन ने किसी तरीके से राकेश का फोन नंबर ढूंडा और राकेश को फोन करके मिलने की इच्छा जताई। राकेश खुद उनसे मिलना चाहते हैं। शंकर ने बताया कि वो उनसे सिर्फ मिलेंगे नहीं साथ में गाना भी रिकॉर्ड करेंगे। मलयालम को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने बताया कि उनके एक ड्राइवर दोस्त ने ये गाना रिकॉर्ड किया और वीडियो पोस्ट कर दिया। उन्हें इस बारे में तब तक नहीं पता जब तक कुवैत से उनकी बहन के हसबैंड ने इसकी जानकारी नही दी।
सिर्फ शंकर महादेवन ही नहीं बल्कि ऐसे कई स्टार हैं जो राकेश के दीवाने हो गए हैं। इसमें सिंगर पंडलम बालन, वॉयलन प्लेयर बाल भास्कर, म्यूजिक कंपोजर गोपी सुंदर का भी नाम शामिल है। बता दें कि राकेश ने कुछ दिन पहले से ही क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू की है। हालांकि राकेश पेशेवर से मजदूर हैं और वो केरल के अलापुझा जिले के अलु पेनाडू के रहने वाले हैं।