कन्हैया लाल यादव/ बलरामपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सघ ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा
माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को 10 सूत्री मांग पत्र सौप कर उसके निस्तारण की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बलरामपुर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू करने, वित्तविहीन शिक्षकों को सामान कार्य समान वेतन एवं सेवा शर्तों को लागू करने तथा ₹25000 न्यूनतम वेतनमान दिए जाने, सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमितीकरण करने, 10 वर्ष संतोषजनक सेवा पर दिए जाने वाला चयन वेतनमान दिया जाए, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन का पुनर्निर्धारण किए जाने, प्राइमरी अनुभाग के अध्यापकों का बकाया वेतन तथा 5 माह से बिना कारण रोके गए अध्यापकों का वेतन भुगतान जारी करने, अध्यापकों का चयन पदोन्नत के मामलों का तत्काल निस्तारण, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पटल सहायकों के अभाव से शिक्षकों के प्रभावित हो रहे कार्यों को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए पटल सहायकों की तैनाती की मांग सहित 10 सूत्री मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा संगठन के महामंत्री अशोक पांडे ने अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण कर अध्यापकों में व्याप्त असंतोष को समाप्त किया जाए इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के प्राचार्य अध्यापक और प्रवक्ता मौजूद रहे