*-भाजपा मंडल अध्यक्ष टेकन छाबड़ा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीन डबास और समाज सेवी नवीना डबास आम आदमी पार्टी में शामिल*
*- ज़मीनी स्तर पर समाज की सेवा करने वाले सुरेश खत्री जी से प्रेरित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं- टेकन छाबड़ा*
*- अरविंद केजरीवाल सभी वर्ग के लोगों के लिए समान नीतियां बनाते हैं, जिससे मैं प्रभावित हूं और आज ‘आप’ परिवार में शामिल हो रहा हूं- प्रवीन डबास*
*- एक समाज सविका होने के नाते मैं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुए बदलावों से बेहद प्रभावित हूं और अरविंद केजरीवाल जी के साथ रहकर उस बदलाव का हिस्सा बनना चाहूंगी- नवीना डबास*
*- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और ‘आप’ विधायिका बंदना कुमारी ने सभी को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया*
केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष टेकन छाबड़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीन डबास और समाज सेवी नवीना डबास कई अन्य साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और शालीमार बाग से ‘आप’ विधायिका बंदना कुमारी ने सभी को टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नीतियों और दिल्ली विकास मॉडल से प्रभावित होकर हर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग ‘आप’ परिवार में शामिल हो रहे हैं। उसी श्रंखला में शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से हमारी विधायिका बंदना देवी जी के नेतृत्व में कई साथी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। सिंधी प्रकोष्ठ में भाजपा मंडल अध्यक्ष टेकन छाबड़ा जी पार्टी से जुड़ रहे हैं। वह शालीमार बाग में दादा लक्ष्मी सत्संग के कार्यकर्ता होने के साथ झूलेलाल मंदिर के सदस्य भी हैं। उनके अलावा भाजपा से प्रवीन डबास और उनकी पत्नी नवीना डबास भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। प्रवीन डबास जी केशवपुर जिला के किसान मोर्चा अध्यक्ष होने के साथ दिल्ली युवा मोर्चा के कार्यक्रम प्रमुख हैं। वह युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं नवीना डबास जी पिछले कई सालों से समाजसेविका हैं। बच्चों, महिलाओं और अन्य असहाय लोगों की अपने एनजीओ शाह प्रगति महिला एवं बाल विकास समिति के जरिए हर संभव मदद करती हैं। वह बंदना जी के साथ मिलकर कई सालों से काम कर रही हैं। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस प्रकार से पार्टी के कामों का प्रभाव दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ रहा है, इनके शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
‘आप’ विधायिका बंदना देवी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से दिल्ली में हमारी सरकार काम कर रही है, उनके कामों से प्रभावित होकर हर क्षेत्र से लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। मैं पंजाब भी गई थी, तो वहां भी लोग केजरीवाल जी को बहुत चाहते हैं। आज शालीमार बाग से मेरे कई साथी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर टेकन छाबड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जुड़ने का मेरा सबसे बड़ा कारण और प्रेरणा सुरेश खत्री जी हैं। वह ज़मीनी स्तर पर समाज की सेवा करते हैं। मैं उन्हीं की भांति समाज की सेवा करते हुए पार्टी को और आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
प्रवीन डबास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। उनकी जो नीतियां हैं वह सभी वर्ग के लोगों के लिए बराबर होती हैं। अरविंद जी को मैंने किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ भेदभाव करते नहीं देखा हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकारी स्कूलों में जो बदलाव किया है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज प्राइवेट स्कूलों से निकलकर बच्चे सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं, यह सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल जी के कारण ही संभव हो पाया है।
नवीना डबास ने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य समाज की सेवा करना है। जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार हुआ है वह काबिलेतारीफ है। अन्य कोई भी सरकार इस प्रकार का बदलाव नहीं कर पाई। मैंने बंदना जी को काम करते हुए देखा है। वह अपने क्षेत्र में हर संभव तरीके से सुधार करने की कोशिश में लगी रहती हैं। यह सब देखते हुए मेरे अंदर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जगी। और मैं सभी युवा महिलाओं से निवेदन करूंगी कि जो भी समाज की सेवा करना चाहती हैं और बड़ा बदलाव देखना चाहती हैं उन्हें भी इस पार्टी में जरूर शामिल होना चाहिए।