अयोध्या। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ उत्तर प्रदेश व समाजसेवी मुन्ना पहलवान निषाद की 11 वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । बेगमगंज गढ़ैया धारा रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मुन्ना पहलवान निषाद जैसे लोगों के संघर्ष के चलते ही दलितों और पिछड़ों का उत्थान संभव हो सका।
उन्होंने बताया कि मुन्ना पहलवान ने दलित और शोषित समाज के उत्थान के लिए जितना संघर्ष किया वह हर किसी के बस की बात नहीं। पूर्व मंत्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे संघर्षशील व्यक्तियों का सम्मान करती है जो समाज के दबे कुचले लोगों के हालात सुधारने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दे, मुन्ना पहलवान ऐसे ही एक शख्स थे जिन्होंने समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर कहा कि आज बेगमगंज गढ़ैया धारा रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुन्ना पहलवान निषाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। यादव ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लोगों से मुन्ना निषाद द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान भी किया ।
vकार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी अरुण निषाद पहलवान व संचालन पूर्व सभासद विजय निषाद ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, बाबूराम गौड, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, संजीत सिंह, श्रीनाथ निषाद, जगदीश यादव, इंद्रपाल यादव, मोहम्मद शोएब, विजय बहादुर वर्मा, जितेंद्र निषाद, बृजेश सिंह चौहान, सत्यनारायण यादव, रामाशीष निषाद, पार्षद अजय पांडे ,मोहम्मद सोहेल, प्रधान जितेंद्र निषाद, ब्रह्मादीन निषाद, श्याम लाल निषाद ,अमरजीत, त्रिभुवन प्रजापति, अरविंद निषाद ,दुर्गेश निषाद, कुश निषाद, राम सुरेश निषाद आदि मौजूद रहे ।