सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने अपना चौथा दीक्षांत समारोह मनाया। दीक्षांत समारोह प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस दौरान कुलाधिपति ने 34 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया। कुलाधिपति ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, ग्रन्थों से जुड़ी किताब व फल भी वितरित किया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में पहुँची कुलाधिपति ने महिला छात्रावास, महामाया द्वार व शिक्षक आवास का भी लोकार्पण किया। दीक्षांत समारोह उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की मदद ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में 19हजार से अधिक लेक्चर वीडियो लोड है। कोविड महामारी में भी हमने ऑनलाइन एजुकेशन को जारी रखा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा देने के लिये कटिबद्ध है। राज्यपाल ने कहा कि मेरे लिये गौरव का विषय है कि मुझे फिर भगवान बुद्ध की धरती पर आने का सौभाग्य मिला। हमारा इतिहास तोड़ मरोड़ कर लिखा गया है इसलिए सही इतिहास जानने की जरूरत है। इसके साथ ही आज के दिनांक का आजादी के पूर्व माहात्मा गांधी के अंग्रेजो के विरुद्ध किये गये आन्दोलनों का वर्णन किया और आजादी मे महात्मा गांधी के योगदान का विद्यार्थियों के समक्ष रखा।