धर्मवीर गुप्ता
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरी बाजार में सम्पन्न हुआ। मेले का निरीक्षण करने आये मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र विजय विश्वकर्मा ने सिकरी में प्रसव केंद्र का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रविवार को अक्सर लोगों की साप्ताहिक छुट्टी होती है इसलिए अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के लिए ही रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा क्षेत्र की महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए भी केंद्र का शुभारंभ किया गया। अब इस क्षेत्र के महिलाओं को संस्थागत प्रसव में समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जिनका गोल्डन कार्ड किन्ही कारणों से नही बन पाया है उन लोगो का आशा बहुएं सूची बनाकर जल्द जल्द छूटे हुए लोगो का गोल्डन कार्ड बनवाये, जिससे अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस दौरान सीएचसी लोटन अधीक्षक अमित कुमार चौधरी, डा.मोहसीन खान, बीसीपीएम रमाकांत चर्तुवेदी, आदि लोंग मौजूद रहे।