धर्मवीर गुप्ता
सिद्धार्थनगर जिले में एक प्रधान की दबंगई सामने आई है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क खुलवाने की मांग की जिसपर प्रधान द्वारा कब्जा कर लिया गया है। नौगढ़ विकास खंड के सेमरा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को खुलवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाक़ात की.
ग्रामीणों ने दिए गए शिकायत पत्र मे कहा कि गांव के ग्राम प्रधान द्वारा गांव के मुख्य मार्ग को झूठा बताकर रास्ते मे दरवाजा लगवा दिया है और कहा है कि इस रास्ते में गांव मे आने जाने वालों के लिए कोई रोक नहीं लगायी जाएगी। लेकिन प्रधान ने अब उसे पूरी तरह से बंद कर गांव के रास्ते को खत्म कर दिया।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से रूबरू होते हुए कहा कि अगर रास्ता नहीं खुलेगा तो ग्रामीणों का गांव से निकलना आना मुश्किल हों जायेगा वहीं जिला अधिकारी ने सम्बंधित से जाँच कराकर रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया है।