धर्मवीर गुप्ता
कोविड टीकाकरण के पहले चरण के बाद लोग तमाम अफवाहो को लेकर असमंजस में थे जिसके बाद कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए सिद्धार्थनगर ज़िले में ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज सबसे पहले टीकाकरण करवा कर वैक्सीन से जुड़ी सभी अफवाहों को दूर किया।
इसके साथ ही पूरे ज़िले से स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सिनेशन ज़िला अस्पताल में करवाया गया. वहीं मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज द्वितीय चरण में उन्होंने पहले वैक्सिनेशन करवाया है और अपने पूरी तरह से फिट होने की बात कही. इसके साथ ही सभी को कोविड वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक किया और वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया।
वहीं बेवा सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नही है और वह पूरी तरह से ठीक हैं.