धर्मवीर गुप्ता
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जमौतिया गांव में 1954 के पहले पाकिस्तान में जाकर बस गए 31 किसानों के 4.5 एकड़ जमीन पर आज भी उनके पट्टीदार खेती कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राजस्व विभाग की टीम वरासत अभियान के तहत खतौनी का सत्यापन कर रही थी।
इस बारे में गांव को लोगों का कहना है कुछ लोग पाकिस्तान चले गए थे और अपने जमीन को वारिसदान को सौप कर चले गए थे। जिस पर वही लोग खेती कर रहे हैं। वहीं SDM त्रिभुवन ने भी राजस्व की टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को सत्यापन के दौरान जानकारी मिली है। वह इसकी रिपोर्ट DM को सौंपेंगे। उन्होंने कहा उक्त जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित की जाएगी तथा सार्वजनिक कामों में उनका उपयोग किया जाएगा।