रिपोर्ट-धर्मवीर गुप्ता
प्रदेश मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी को लेकर संभागीय परिवहन विभाग सिद्धार्थनगर में भी डीएम दीपक मीणा,एसी अभिलाष त्रिपाठी एवं एआरटीओ आशुतोष शुक्ल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आपको बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभागीय परिवहन विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीगणों एवं कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से संबंधित शपथ दिलाई गई तथा जनमानस में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है डीएम ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता कि आए दिन बड़े से बड़े सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें।
यातायात प्रभारी सिद्धार्थनगर अछैवर यादव ने लोगों को सड़क सुरक्षा पर जानकारी देते हुए कहा की यातायात नियम हम सब की जागरूकता है दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और सीट बेल्ट जरूर लगाये जिससे हम गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रहे। गाड़ी संबंधित जुर्माना भरने से बच सकें और अपने परिवार अपने बच्चों के बीच घर पहुंचकर अपने जीवन की खुशियां मनाए।
वही एआरटीओ सिद्धार्थनगर आशुतोष शुक्ल ने कहा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए व्यापकरुप प्रचार प्रसार हेतु यह सडक़ सुरक्षा माह आज शुरू किया गया.
यह कार्यक्रम पूरे एक माह चलेगा जो 21जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी पर समाप्त होगा और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई तरह के कार्य किये जायेंगे जिनमें की परिवाहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पी डव्लू डी़ की सहभागिता रहेगी इसके अंतर्गत प्रचार प्रसार के साथ साथ सडक़ पर ब्लैक स्पॉट का चिन्हित उनमें सुधार का कार्य किया जाएगा।