सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सरकारी विद्यालय,स्वास्थ्य भवनों सहित नव निर्माण हो रहे भवनों पर चिंता जताते हुए विधायक ने सिद्धार्थनगर DM दीपक मीणा को पत्र भी लिख चुके है। जिसको लेकर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बसडीलिया गांव में स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रांगण में पूर्व में बने आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो गया है छत लटक रहा है जिसको देखकर डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डुमरियागंज वीडियो सुशील सुशील कुमार अग्रहरी व एबीएसए से फोन पर बात करते हुए नाराजगी भी जताई कि विद्यालय प्रांगण में जर्जर पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को ध्वस्तीकरण कराया जाए।
प्रांगण में मानक के विपरीत निर्माण हो रहे शौचालय के निर्माण परनाराजगी भी जताई उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि चौकीदार होता है उसका काम क्षेत्र पर नजर रखना है वहीं उन्होंने कहा कि डीएम को पत्र लिखकर की मांग की है कि उनके क्षेत्र में जो भी सरकारी भवन जर्जर हो उनको डी मालिश कराया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में यदि कोई भी मानक के अनुसार काम नहीं करेगा तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखेंगे।