धर्मवीर गुप्ता
सिद्धार्थनगर जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जाने लगी है। जिला मुख्यालय पर पशु धन प्रसार अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर पोल्ट्री फार्मो की निगरानी के साथ ही चिकन की दुकानो से सैम्पलिंग भी की जा रही है, साथ ही बर्ड फ्लू को लेकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। पशु धन प्रसार अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ है उसी के क्रम में इस अभियान की शुरुआत की गयी है।
अभियान में सैम्पलिंग लेने के साथ साथ पोल्ट्री फार्मो में साफ सफाई पर ध्यान रखने की भी हिदायत दी जा रही है साथ ही ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि बीमार मुर्गो को काटकर चिकेन का व्यापार करने वाले व्यापारी बेचने न पाए। बर्ड फ्लू को देखते हुये व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली गयी है।
बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के सम्पर्क में आने वाले इंसान खांसी, बुखार,सिर दर्द मांसपेशियों में दर्द,सास लेने में कठिनाई, उल्टी,मिचली आदि बीमारी होने का खतरा बना रहता है। पशु धन प्रसार अधिकारी ने लोगो से अपील भी की कि अगर कही भी पक्षी के मरने की जानकारी मिले तो उसे छुए नही सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी या वन विभाग के लोगो को दे। बर्ड फ्लू से डरे नही सावधानी बरतें।