धर्मवीर गुप्ता
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिले का स्वास्थ्य महकमा अक्सर सुर्खियों में रहता है। एक बार स्वास्थ्य महकमा अपने विभाग में भुगतान को लेकर सुर्खियों में है। जिले के सीएमओ ने एक लेटर विभागीय भुगतान को लेकर एक पत्र लिखा जो वायरल हो गया। पत्र वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है।
सीएमओ ने ये पत्र जे0एस0के0 के अंतर्गत भोजन,साफ सफाई सहित कई योजनाएं आती है जिसका भुगतान जिला स्तर पर होना चाहिये लेकिन जिले में ये भुगतान सीएचसी और पीएचसी से किया जा रहा था। सीएमओ ने वायरल लेटर के बारे में बताया कि उन्होंने लेटर लिखा है ये मामला उनके संज्ञान में आया है जो नियम विरुद्ध है।
अब तक सीएचसी,पीएचसी से इस योजना का जो भी भुगतान किया गया है उसकी जांच करायी जायेगी और तत्काल सभी पीएचसी और सीएचसी को इस योजना का भुगतान न करने निर्देश भी दिया गया है। जांच में अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो कार्यवाही भी की जायेगी। ऐसे में एक सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर नियम विरुद्ध किसके इशारे पर जिला मुख्यालय से होने वाले भुगतान को सीएचसी और पीएचसी से किया जा रहा था क्या इसके आड़ में कोई बड़ा घोटाला तो नही किया जा रहा था अब ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।