धर्मवीर गुप्ता
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील में लेखपाल संघ द्वारा गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किसान लकी ड्रा निकले दो किसानों को ट्रेक्टर दिया गया। इस दौरान SDM त्रिभुवन,CO उमेश शर्मा, तहसीलदार R.P सिंह,लेखपाल अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव तमाम लोग रहे मौजूद।
लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि लेखपाल संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कृषको के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं हैं उनका लाभ लोगों को दिया जाए, जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजन किया गया।
विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 101 ग्रामीण लाभार्थियों को आवासीय पट्टा व 401 लोगो को शहरी आवास का लाभ दिया गया।मुख्यमन्त्री द्वारा मिले 2 ट्रैकर के साथ लोगों में कृषि उपकरण व कंबल भी वितरण किया गया।