
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।
फिलहाल पुलिस लोगों को शांत करवाने की कोशिश कर रही है और किसान नेताओं और दूसरे पक्ष के लोगों से बात करने की कोशिश कर रही है। पथराव और लाठीचार्ज में एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है। वहीं अलीपुर एसएचओ भी घायल हो गए हैं।