सीतापुर के कई गांव बाढ़ का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी तक चैन की नींद सोया हुआ है। सीतापुर के लहरपुर तहसील के रतौली गांव में शारदा नदी भीषण तबाही मचा रही है। पिछले एक महीने से नदी की कटान की वजह से दर्जनों घर और सैकड़ों हेक्टेयर फसल नदी में समा गई। गांव वालों का कहना है कि 2 साल पहले तटबंध लगाया गया था, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की गई, जिसकी वजह से लगातार कटान हो रही है।
गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है, लेकिन प्रशासन अभी तक सोया हुआ है, गांव वालों की की मांग है कि तहसील प्रशासन मौके पर अपने कर्मचारियों को भेजकर बाढ़ और कटान पीड़ितों की मदद करें। गांव वालों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है। यहां की 8 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। गांव वालों की मांग है कि जल्द की कच्चा तटबंध बनाकर गांव के साथ-साथ किसानों की फसलें बचाई जा सकती हैं।