
सीतापुर/उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन से तमंचे की नोक पर दिन दहाड़े एक लाख के जेवर तथा बीस हजार की नगदी लूटने की वारदात सामने आयी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारात लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र के अब्बासपुर गई थी बारात से आते समय महतनिया गांव के निकट लुटेरों ने दिन दहाड़े दूल्हा दुल्हन को लूटा व दूल्हे को जमकर मारा पीटा तथा 20 हजार की नगदी सहित 1 लाख रूपये के जेवर लूट लिया यह आरोप खुद दूल्हे ने लगाया।
दूल्हे के रिश्तेदारों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 5 अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिलों से आकर थाना पिसावां क्षेत्र के महतनिया गांव के पास बारात से वापस आते समय रोक कर असलहा दिखा कर मारपीट किया तथा दूल्हन के साथ अभद्रता कर जेवर लूट लिया और दूल्हे के पास से दस हजार की नगदी इसके अलावा बहनोई के पास से एक मोबाइल दस हजार नगद एक सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गये।
इस संबंध में जब दूरभाष से थानाध्यक्ष पिसावा से बात की गयी तो थानाध्यक्ष ने बताया कि दूल्हे ने तहरीर देकर दूल्हा पक्ष के अपने सगे बहनोई पर लूट पाट का आरोप लगाया है पुलिस जांच कर रही है जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उन्ही के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।