
नैमिष शुक्ल। सीतापुर शहर के एन एच 24 पर स्थित सबसे पुराने कब्रिस्तान में दबंग भू माफियों के हौसले बुलन्द कि रातो रात कब्रिस्तान पर चली जेसीबी कब्रो का हुआ निःसंकोच समतलीकरण ।आप को बताते चले कि उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के निकट स्थित सबसे पुराने कब्रिस्तान में कमेटी द्वारा दुरुस्तीकरण का काम कराया जा रहा था. लेकिन रातोंरात भू माफियो ने कब्रिस्तान के अंदर अधिकतर कब्रें जेसीबी से खोदकर उन्हें समतलीकरण का काम जोरो पर चालू कर दिया गया भूमाफियाओं की तर्ज पर किये गए इस तरह के काम की जानकारी लगते ही आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गयी.जनता का आक्रोश बढ़ता देख कर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों का मौके पर पहुंचना पड़ा.तभी वही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी योगेंद्र सिंह से लोगों से नोक झोक भी होती दिखी जिसके बाद सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने अविलम्ब कमेटी को बुलाकर बातचीत की ।