नैमिष शुक्ल। सीतापुर के सदनॉ थाना क्षेत्र में आज प्राथमिक विद्यालय करनपुर मजरा कौराना तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से राजकुमारी पत्नी सियाराम , रामस्वरूप पुत्र नरायन व रामसनेही पुत्र रामबख्श घायल हो गए । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संदना के द्वारा घायलों को नजदीकी मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया सूचना मिलने पर राजीव पाण्डेय उप जिलाधिकारी मिश्रिख ,खण्ड शिक्षा अधिकारी व गांव के रामगोपाल अवस्थी मौके पर पहुँचे । उपजिलाधिकारी द्वारा घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया गया । घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर कर दिया गया है जहाँ पर अजय कुमार बी.एस.ए.तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी , मौके पर पहुँचे
उत्तर प्रदेश जनपद मिश्रिख सीतापुर विकासखंड गोंदलामऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करनपुर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फट जाने से दो रसोइया व एक शिक्षक गम्भीर रूप से झुलस गए.जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी मिश्रिख भेजा गया है.जहाँ दोनों रसोइयों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल में भेजा गया है।
शिक्षक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्य की भांति प्राथमिक विद्यालय करनपुर में रसोइया रामदेवी निवासी करनपुर व रामस्वरूप निवासी नेवादा स्कूल में खाना बना रहे थे।कि अचानक सिलेंडर फट गया. जिससे रसोईघर में आग लग गयी। और दोनों रसोइया बुरी तरह झुलस गए। वही धमाके व आग लगने की आवाज सुनकर शिक्षक रामसनेही भी बचाने रसोईघर पहुंचे तो वह भी झुलस गए।वही सिलेंडर फटने व आग लगने की आवाज सुनकर पड़ोस के ही राहुल अवस्थी भी सभी को बचाने हेतु रसोईघर पहुचे और सभी को बचाने का प्रयास किया और वह बुरी तरीके से झुलस गया।आनन फानन गांव वालों ने एम्बुलेंस एवम पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी झुलसे लोगो को उपचार हेतु सीएचसी मिश्रिख भेजा गया जहाँ दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।