सीतापुर। जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण पर आयी महानिरीक्षक निबन्धन उ0प्र0/नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने रविवार को निरीक्षण गृह, लो0नि0 विभाग सीतापुर में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, कोविड-19 एवं उसकी वैक्सीन की तैयारी के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने वैक्सीन से संबंधित सभी प्रबन्ध समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार सूची तैयार कर ली जाये।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये। साथ ही ब्लाॅक लेवल कमेटी की बैठक भी 02 दिनों में किये जाने के निर्देश नोडल अधिकारी ने दिये।
नोडल अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुये बी0सी0जी0 एवं डी0पी0टी0 के टीकों की कम आपूर्ति पर निर्देश दिये कि तत्काल शासन से पत्राचार करते हुये आवश्यक मात्रा में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा इसे नियमित रूप से लगवाया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सभी विभागों से संचालित योजनाओं से संबंधित कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये तथा जनता को देय लाभ समय से दिया जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग उपलब्ध बजट को समय से खर्च करें जिससे पात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने कानून व्यवस्था आदि विषयों के संबंध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 आर0एस0 पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय स्थित ई-वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीन स्टोर किये जाने के संबंध में किये गये कार्यों की समीक्षा की तथा अद्यतन शासनादेश के अनुसार कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण
नोडल अधिकारी श्रीमती मिनीस्ती एस0 ने सीतापुर शहर स्थित पिजरा पोल सोसाइटी एवं नगर पंचायत सिधौली स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने जन सहभागिता से गौशालाओं में बेहतर प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही वहां पर रह रहे गौवंश के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुविधाओं हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। नोडल अधिकारी ने पिजरा पोल सोसाइटी एवं अन्य गौशालाओं में क्षमता के अनुसार गौंवश रखनें हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही स्थानीय लोगों एवं छात्रों को भी इससे जोड़े जाने के लिये प्रेरित किया। नोडल अधिकारी ने सिधौली में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजनान्तर्गत वार्ड बहादुरपुर में गौशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यों को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। इस गौशाला में भूसा स्टोर, 300 गायों हेतु टीन शेड, वैटनरी क्लीनिक, चारा कटिंग शेड, सर्वेन्ट क्वार्टर, बायोगैस प्लांट, बाउन्ड्री वाल, चरही एवं पानी टैंक का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कार्यदायी संस्थान नगर पंचायत सिधौली है तथा इस कार्य की लागत 126.34 लाख है। इसका कार्य 25 जनवरी 2020 से प्रारम्भ किया गया है। नोडल अधिकारी ने गौशाला में वृक्षारोपण कराये जाने के भी निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने गन्ना क्रय केन्द्र पतारा कला का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 की शुगर यूनिट जवाहरपुर के पतारा कला क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा काटें का भी परीक्षण कराया। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि कृषकों को क्रय केन्द्र पर कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।