गौरव शर्मा
सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्परता के साथ किया जाये। जिलाधिकारी ने लंबित सभी शिकायतों को 31 दिसम्बर तक निस्तारित करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि पात्रों को देय लाभ समय से उपलब्ध कराया जाये, जिससे उन्हें शिकायत न करनी पड़े। साथ ही जनपद स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को नियमित रूप से देखें एवं उनको निस्तारित करायें। शिकायतों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये।
पी0ओ0 नेडा के स्तर पर एक शिकायत 15 दिसम्बर से लम्बित होने कारण डिफाल्ट श्रेणी में होने के साथ-साथ उनके बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरि शंकर लाल शुक्ला, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट शिशिर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।