नैमिष शुक्ल। व्यवसायी व सपा नेता शालू गुप्ता को जान से मारने की सुपारी देने वाले साजिशकर्ता व सुपारी किलर चढ़े पिसावां पुलिस व क्राइम ब्रांच के हत्थे । उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में पिसावां थाना क्षेत्र के व्यवसायी व सपा नेता शालू गुप्ता को जान से मारने की सुपारी देने वाला ग्राम प्रधान का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां सपा नेता व सीमेन्ट व्यवसायी शालू गुप्ता को मारने के लिए मछरेहटा थाना क्षेत्र के अख्तर जो सुपारी लेकर हत्या करता है उसको 05 लाख की सुपारी पर जान से मारने का सौदा तय किया गया। जिसमे 145000 रुपये पेशगी के रूप में पहले दिये जा चुके थे तथा 20000 रुपये शस्त्र व कारतूस चन्द्रपाल द्वारा दिया जाना था लेकिन उसी बीच सुपारी किलर अख्तर जो शालू गुप्ता का पूर्व परिचित था उसने यह राज बता दिया जिससे पुलिस को जानकारी मिली ।
आपको बतातें चले कि पिसावां थाना क्षेत्र के व्यवसायी व सपा नेता शालू गुप्ता को जान से मारने के लिए पिसावां थाना क्षेत्र के ही चंद्रपाल यादव, मुंशीलाल यादव, अजय सिंह, फैरुलाल ने मछरेहटा थाना क्षेत्र के अख्तर जो सुपारी किलर था उसको को हत्या के लिए बुलाया गया । इस मामले को लेकर सपा नेता द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई थी। जिस पर पुलिस लगातार अगला कदम उठाने पर नजर रख रही थी। हत्या करने वाले अख्तर को कल रात पूरा पैसा दिया जाना था। लेकिन आरोपियों द्वारा मुंशीलाल की दुकान पर चन्द्रपाल ने मात्र 20 हजार रुपये ही दिए गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुंशीलाल, चंद्रपाल यादव, अजब सिंह, फैरुलाल व अख्तर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनके पास से 20 हजार रुपये नगद 315 बोर का एक तमंचा, 14 कारतूस, एक मारुति सुजुकी कार सफेद रंग व एक मोबाइल फोन के साथ मौके से बरामद मौके से बरामद होना पुलिस द्वारा बताया गया है ।