सीतापुर में रोडवेज चौकी का बेहद बुरा हाल है। यह चौकी रोजाना अक्सर बंद रहती है वही जिसकी वजह से इस क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वही आपको बता दें कि रोडवेज चौकी पर लगातार जाम बना रहता है ना तो यात्रियों की कोई चेकिंग होती है ना उनके बैग की कोई तलाशी, क्योंकि रोडवेज चौकी के कर्मचारी मस्त हैं और जनता त्रस्त है। रोजाना लोगों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ता है और प्राइवेट टेंपो चालक प्राइवेट कार जबरदस्त तरीके से जाम लगाए रहती हैं जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही खास बात तो यह है कि राजधानी लखनऊ के नजदीक जिला होने के बावजूद हर 15 मिनट पर यहां से बसे लोगों को मुहैया हो जाती हैं ऐसे में ना तो यात्रियों की कोई चेकिंग होती है ना उनके बैग की कोई तलाश। क्योंकि चौकी पर कोई भी कर्मचारी जल्दी नहीं मिलता है और चौकी बंद रहती है लोगों की माने तो उनका यह कहना है कि यह चौकी कभी-कभी खुलती है और कभी-कभी पुलिस का कोई कर्मचारी यहां दिखाई देता है वह अपनी समस्या किस से कहें या एक बड़ा सवाल बना है.