सुधांशु पुरी/अभिषेक श्रीवास्तव । उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में परिवहन विभाग अब यात्रियों को चूना लगाने लगा है यहां यात्रियों को टिकट के नाम पर अवैध वसूली जमकर की जा रही है क्योंकि टिकट देते वक्त ना कोई साइन किया जा रहा और ना ही यह लिखा जा रहा कि यात्री कहां से कहां तक यात्रा कर रहे हैं मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर का है जहां आज सुबह जब यात्री up 30AT 1974 हरदोई क्षेत्र की सीतापुर डिपो की बस से जब लखनऊ जा रहे थे तो कंडक्टर द्वारा जो टिकट दिया गया उसे कंडक्टर ने पेन से साइन तक नहीं किया और ना ही यह लिखा गया कि कहां से कहां तक यात्रा करनी है ना ही पैसे लिखे और यात्रियों से पूरे रुपए ले लिए गए।
इससे साफ जाहिर होता है कि परिवहन विभाग सीतापुर के यात्रियों को चूना लगा रहा है और जातियों से अवैध वसूली जारी है जिसे देखने वाला कोई नहीं है
हालांकि इस मामले में जब नमामि भारत ने एआरएम सीतापुर विमल राजन से बात करी तो उनका कहना था कि वैसे तो यह टिकट अब बंद है मशीन वाले ही दिए जाते हैं लेकिन मशीन खराब होने की वजह से यह टिकट दिए जा रहे थे नियम पूर्वक कंडक्टर द्वारा टिकट पर अपने साइन किए जाने थे रुपए लिखे जाने थे और कहां से कहां तक यात्रा करनी है यह भी विवरण लिखा जाना था लेकिन मैं चेक करवा लूंगा कि इन्होंने इस टिकट के पैसे जमा करें हैं या नहीं