सिद्धार्थनगर: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्ग प्रशिक्षण उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा विभिन्न ट्रेड जैसे हलवाई, लोहार, मोची, राजमिस्त्री, दर्जी, टोकरी बुनकर, बढ़ई, नाई, कुम्हार के आवेदक प्रतिभागियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
वहीं, प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। प्रशिक्षण के लिए आए लोगों ने बताया कि यहां हमें प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि हम अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में वो अधिकतर कार्य सीख चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें अगर जरूरत पड़ी तो सरकार हमें सब्सिडी के द्वारा कर्ज़ देगी जिससे हम अपनी दुकान और बिजनेस को अच्छे ढंग से कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में शुभम मिश्रा, अरविंद कुमार वर्मा, दीपक यादव, अविनाश जयसवाल, आनंद मिश्रा, अब्बास, श्रीमती देव मती व मनीष आदि मौजूद रहे।