सन्तोषसिंह नेगी / उत्तराखंड में स्लॉटर हाउस को लेकर बहस राजनीति के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी स्लॉटर हाऊस को मंजूरी नहीं दी जायेगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा गोवंश संरक्षण के लिए उत्तराखंड में किसी भी स्लॉटर हाउस को अनुमति नहीं दी जायेगी। 2016 में मंगलौर के जिस स्लॉटर हॉउस को मंजूरी मिली थी, उसे भी निरस्त करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। राज्य में किसी को भी इस प्रकार के लाइसेंस नहीं दिए जायेंगे। सेक्स सार्टेड सीमन उत्पादन हेतु उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड व इग्नुरान सॉर्टिंग टैक्नोलॉजी के बीच करार पर हस्ताक्षर हुए।ऋषिकेश में बन रही सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब देश की प्रथम लैब है। इस लैब से पशुओं की जीन गुणवत्ता में सुधार होगा साथ ही पशुपालकों की आय में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड में आवारा विचरण करने वाले पशुओं की समस्या पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। राज्य में कोई पशु आवारा न हो इसके लिए 2021 कुंभ मेले से पहले गौ सदन बनाकर आवारा गोवंशों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।