तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लाक में आयोजित किसान सम्मेलन में कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पहुंची। अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर जिले के तिलोई तहसील स्थित सिंहपुर ब्लाक पहुंचकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने मां दुर्गन भवानी की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा पूर्व सांसद ने अमेठी मे मेडिकल कॉलेज के नाम पर जमीन हड़पी है और हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज ला दिया।
साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा हम जब चुनाव लड़ने आऐ थे तो लोगो ने हमको खाद की किल्लत बताई थी। तो हम किसानों के लिए पहले से खाद भेजवा रहे हैं और पूर्व सांसद सिर्फ वोट मांगने चुनाव में आते थे। उन्होंने कहा हमने चुनाव हारा था तब भी विकास करवाया था। आज भी अमेठी में विकास हो रहा है।
हमने कोरोना काल मे अमेठी प्रशासन के सहयोग से संसदीय क्षेत्र के 108 न्याय पंचायतों मे किसानो से ई चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और समस्या का निस्तारण करवाया।
स्मृति ईरानी कांग्रेस पर जमकर बरसी, उन्होंने कहा कांग्रेस बौखला गई है, क्योंकि उसका अमेठी से बोरिया बिस्तर बंध चुका है और अब देश से बंध रहा है. मोदी जी ने किसानों के हित के लिए कृषि बिल बनाया है , जिससे उनकी जमीन सुरक्षित रहे, न कि पूर्व सांसद जैसे लोग किसानों की जमीन हड़प ले।