सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद में अपनी मां पर ही धारदार हथियार से वार करके उसे लहुलुहान कर दिया।
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के थरौली के छोटकी डीह निवासी निवासी तीजा अपने पति की मौत के बाद चार बेटों के होने के बावजूद वृद्धा आश्रम में रहती हैं। तीजा अपनी जमीन को अपने चारों बेटों में बांट चुकी हैं। जब घर पर रामायण का पाठ रखा गया तो तीजा भी वृद्धा आश्रम से पूजा में शामिल होने के लिए घर पहुंची। इसी दौरान तीजा के एक बेटे ने अधिक जमीन खुद को देने की मांग की। जब बात नहीं बनी तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां पर वार कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया। घायल मां को छोटे बेटे ने इलाज के लिये आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
इस मामले पर जब अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके लगातार तलाश की जा रही है।