सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बालू साइट पर सोन नदी पर अस्थाई पुल बनाने के खिलाफ, पोकलेन मशीनों को हटाकर लेबर लोडिंग चालू कराये जाने की मांग को लेकर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीर धनुष के साथ रोगही चौराहे से बरहमोरी बालू साइट तक जुलूस निकाला तथा बालू साइट पर प्रदर्शन व नारेबाजी भी किया।संघर्ष वाहिनी के संयोजक रोशन लाल यादव ने कहा कि जिले में खनिज संपदा का खुलेआम अवैधानिक तरीके से दोहन किया जा रहा है।
नदी में अस्थाई पुल बनाकर जलीय जन्तुओ को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।श्रमिक हितों की अनदेखी करते हुए लगातार मशीनों से लोडिंग किया जा रहा है।आल सोनांचल स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने कहा कि अगर प्रसाशन शीघ्र पोकलेन मशीनों को नदियों से नही हटवाता है तो सोनांचल के लोग खुद ही मशीनों को खदेड़ने का काम करेंगे, वही सोनांचल संघर्ष वाहिनी के सचिव अमरनाथ चेरो ने कहा कि 10 दिनों के अंदर अगर अस्थाई पुल को प्रसाशन ध्वस्त नही करवाता तो सोनांचल संघर्ष वाहिनी खुद ही पुल तोड़ने की कार्यवाही करेगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयोजक रोशन लाल यादव ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष अंजनी मिश्र को सौंपते हुए अबिलम्ब कार्यवाही कराये जाने का मांग किया।इस अवसर पर पुष्पेंद्र जायसवाल, कृष्ण गोपाल, कृपाशंकर, चन्द्रदेव, अन्नू खां, बजरंगी सोनी, संजय दुबे, रजनीश चौबे, अब्दुल हुसैन, गिरजा प्रसाद इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।