गौरव पटवा। बहराइच- जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने सड़क के किनारे दो युवकों को घायल अवस्था मे देख अचानक अपनी गाड़ी को रुकवाते हुये घायलों के पास पहुंच गये । इस दौरान एक युवक की नाक से खून निकलता देख उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से फर्स्ट एड बॉक्स को मंगवाकर युवक का सड़क पर ही इलाज करते हुये उनके परिजनों को सूचना दी । जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल को अपने साथ लेकर चले ।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि हम लोग ए डी जी की मीटिंग से वापस लौट रहे थे । तभी गोंडा बहराइच मार्ग पर मुंडेरवा माफी के पास बाइकों की टक्कर से दो युवक घायल अवस्था मे दिखाई पड़े एक युवक की नाक में चोट के साथ खून निकल रहा था । ये देखकर उसे तुरंत तात्कालिक चिकित्सा दी ।जिससे नाक से निकल रहे खून को रोका जा सके । घायलों के परिजनों को सूचना दी गयी जिसके बाद वो लोग दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चले गये ।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली है। गौरव ग्रोवर के इस व्यवहार को देखकर क्षेत्र के लोगों को काफी खुशी हुई है।