
सुधांशु पुरी/सीतापुर।बढ़ती महंगाई किसानों की समस्या और अत्याचार को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने सीतापुर के प्रत्येक तहसील पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें जिले के सभी पूर्व विधायक एमएलसी और पदाधिकारी मौजूद रहे वही उप जिलाधिकारी को प्रत्येक तहसील में ज्ञापन भी दिया सीतापुर की लहरपुर तहसील में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी सपा एमएलसी आनंद भदौरिया द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया वहीं सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही एमएलसी द्वारा उप जिलाधिकारी लहरपुर को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया वहीं सपा एमएलसी का कहना था कि लगातार महंगाई बढ़ रही है अत्याचार हो रहा है और किसानों की समस्या बनी हुई है यह सरकार ध्यान नहीं दे रही है।