एबी डि विलियर्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको देखकर हर कोई हैरान था। उन्होंने वो कैच उस वक्त पकड़ा जब टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी। बॉल छक्के की तरफ जा रही थी लेकिन डिविलियर्स बीच में आए और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। कैच देखकर विराट कोहली भी हैरान थे। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा- ”आज मैंने स्पाइडर मैन को लाइव देखा।”
गुरुवार को IPL 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 218 रन जड़ दिए। मैच में एबी डिविलियर्स (69 रन) और मोइन खान (65 रन) ने शानदार पारी खेली। मैच में एबी डिविलियर्स ने न सिर्फ बल्ले से शानदार परफॉर्म किया बल्कि फील्डिंग में भी जौहर दिखाए। एलेक्स हेल्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। शिखर धवन के आउट होने के बाद एलेक्स हेल्स लंबे-लंबे शॉट्स खेल रहे थे। वो 3 छक्के और 2 चौके जड़ चुके थे। मोइन अली की गेंद पर उन्होंने लेग की तरफ शानदार शॉट खेला।आतिशी पारी खेलने वाले और बहुत ही आसाधारण कैच लेने वाले एबी डि विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद बेंगलोर ने एबी डि विलियर्स (69 रन, 39 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का), मोईन अली (65 रन, 34 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के), ग्रैंडहोम (40 रन, 17 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और सर्फराज खान (नाबाद 22 रन, 8 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की उम्दा बैटिंग की बदौलत कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 218 रन का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए।