गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूल, कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, स्टेडियम, व्यायामशाला खोलना सरकार की प्राथमिकता है। वे जंगल कौड़िया ब्लाक रसूलपुर चकिया में महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एंव महंत अवैद्यनाथ जी महराज ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन एंव शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की भूमि इसके लिए सुरक्षित कर दें। जिला प्रशासन इस भूमि का उपयोग ऐसी संस्थानाओं की स्थापना के लिए करे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। उल्लेखनीय है कि यह महाविद्यालय 1.2015 हे. भूमि पर बनाया जायेगा जिसपर कुल 1078.09 रू. लागत आयेगी।
उन्होंने रसूलपुर चकिया के ग्राम प्रधान को दोनों संस्था के लिए ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि एक साल में निर्माण पूरा कराकर अगले सत्र से बी.ए. एंव बी.एस.सी. की कक्षाओं में प्रवेश लेना शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अखाड़ा भी बनवायें क्योंकि इस क्षेत्र में दंगल एंव कुश्ती के कार्यक्रम बहुत होते है। इस स्टेडियम में मल्टीपरपज हाल का निर्माण किया जाना है जो इनडोर गेम्स के लिए उपयोगी साबित होगा, इसके साथ ही एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण तथा हाकी, फुटबाल तथा बालीबाल फिल्ड का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस स्टेडियम के बन जाने से अपने क्षेत्र में ही खेल सुविधाओ एवं उचित प्रशिक्षण एवं गाइडेंस में अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह स्टेडियम तीन एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर 1327 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाल सहित सभी सुविधाओ से युक्त सभी खेल सुविधाओ से लैस होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के 14 माह के कार्यकाल में कैम्पियरगंज विधानसभा के सोनौरा में वीरबहादुर सिंह इंटर कालेज तथा हरनामपुर में डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर इंटर कालेज का शिलान्यास किया जिसका निर्माण तेजी से हो रहा है। आज एक महाविद्यालय एंव स्टेडियम का शिलान्यास किया है।
उन्होंने ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे इस क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे तथा 4 बार सांसद बने। वे इस क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से भली भांति परिचित थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास की तमाम योजनाएं क्रियान्वित की। उनके नाम पर महाविद्यालय एंव स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री कहा कि वर्तमान सरकार भी विकास की तमाम परियोजनाएं संचालित कर रही है बिना भेद भाव के प्रत्येक गांव, ब्लाक, तहसील एंव जिला को भरपूर बिजली दी जा रही है। निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है। उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये है। समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों को धान एंव गेहूं का उचित मूल्य दिलाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल में 8.85 लाख आवास ग्रामीण तथा 3.60 लाख आवास शहरी क्षेत्र में बनाये गये है। 40 लाख परिवार को व्यक्तिगत शौचालय बनाकर दिये गये है। 36 लाख परिवारों में विद्युत कनेक्शन दिये गये है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत लाभार्थियों को जन धन खाता, निशुल्क गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, राशन कार्ड दिये गये है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ब्लाक, थाना एंव तहसील के अधिकारी/कर्मचारियों को गरीबो, वंचितों, शोषित, अनुसूचित जाति/जन जाति, महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील बनना पड़ेगा ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
कैम्पियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में डोमिनगढ़, लालबड़हरा पुल, 192 करोड़ लागत की सड़के, इंटरकालेज, स्टेडियम की स्थापना हुई है। इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा शरद कुमार सिंह, खेल निदेशक आर.पी. सिंह, आयुक्त अनिल कुमार, आई.जी. नीलाब्जा चौधरी, डीएम के विजयेन्द्र पाण्डियन, एसएसपी शलभ माथुर अमित सिंह मोनू ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, जनार्दन तिवारी, शेषमणि तिवारी, उपेन्द्रदत्त शुक्ल, चेयरमैन गंगा प्रसाद जायसवाल हियुवा के जिला संयोजक रमाकांत निषाद महामंत्री विजय शंकर यादव बलवीर यादव गणेश त्रिपाठी दुर्गेश बजाज दीपक सिंह महेंद्र मिश्रा मधुसूदन मिश्रा मृतुन्जय सिंह दिनेश सिंह पिंटू सिंह सतीश पाठक संजय यादव आदि उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 अश्विनी मिश्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।