
श्यामलाल शुक्ल/गोंडा। गोंडा पेंशन भोगी महिला से लोन देने के नाम पर एस बी आई मसकनवा के प्रबंधक व कैशियर पर आरोप , ग्राम रानीजोत म उरही थाना छपिया की चंद्रावती ने उप जिला मजिस्ट्रेट मनकापुर के जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिकायत किया कि मैं पेंशनखाताधारक एस बी आई मसकनवा की हूं मेरी व्यक्ति गत लोन की फाइल बनी थी शाखा प्रबंधक मसकनवा समीर ने खूब दौडाने के बाद अपने सहकर्मी आशीष सक्सेना को लोन फाइल स्वीकृति के लिए रूपये बीस हजार मुझसे दिलवा दिये फिर लाकडाउन आ गया लाकडाउन खुलने के बाद बैंक जाकर काम की बात किया तो प्रबंधक व कैशियर दोनों लाकडाउन में काम न होने की बात कहा पीडिता ने काम न होने पर फाइल व रूपये वापस मांगी तो विफर गये उप जिला मजिस्ट्रेट मनकापुर हीरा लाल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक छपिया को जांच कर दोषियों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है वहीं पीडिता ने कहा कि बैंक में आम जनता से सरकारी योजनाओं के नाम पर कर्मचारी लूट कर रहे हैं कार्यवाही न होने पर आर बी आई व क्षेत्रीय प्रबंधक एस बी आई को शिकायत करूंगी।
